Rajasthan: जीत के बाद 26 साल की कांग्रेस सांसद ने किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Bharatpur: नवनिर्वाचित 26 साल की कांग्रेस सांसद संजना जाटव का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

social share
google news

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Result 2024) से लोकसभा चुनाव जीतने वाली 26 साल की संजना जाटव (Sanjana Jatav Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजना जाटव कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों के साथ डांस कर रही है. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जश्न मनाया.

दरअसल, भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 51983 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. चुनाव में जीत दर्ज करने वाली संजना जाटव को जहां 579890 वोट मिले वहीं रामस्वरूप कोली को 527907 वोट मिले थे. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में रंजीता कोली ने कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव को 3 लाख 18 हजार 399 वोटों से हराया था. 

भजनलाल के गृह जिले में ही हारी बीजेपी

भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का गृह जिला है. ऐसे में भरतपुर सीट बीजेपी के हाथ से निकलना उसके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में भरतपुर से बीजेपी का हारना सीएम भजनलाल शर्मा की कुर्सी के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp