Bhilwara: ‘सरकारी अस्पताल में इलाज छोड़िए, टीका लगवाने से भी डर लगता है’!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Bhilwara: ‘Abandon treatment in government hospital, even getting vaccinated is scared’!

social share
google news

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्करगढ़ में एक 18 महीने की मासूम बच्ची की टीका लगाने के बाद मौत हो गई।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। और दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की। साथ ही परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बालिका का शव बंद अस्पताल के बाहर रख कर प्रदर्शन किया ।और घटना की जांच कराने के साथ साथ नर्स कंचन मीना को निलबित करने की मांग रखी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की अस्पताल परिसर में रोजाना 11 बजे बाद ही ताला लग जाता है।तो वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच करने के आदेश दिये।

Bhilwara: ‘Abandon treatment in government hospital, even getting vaccinated is scared’!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp