Bhilwara: दिव्यांग युवक के साथ इनकम टैक्स विभाग का ये कैसा मज़ाक ?

ADVERTISEMENT
Bhilwara: What kind of joke is this of the Income Tax Department with a disabled youth?
भीलवाड़ा शहर में किशन गोपाल स्टेशनरी की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, लेकिन जब इनके पास इनकम टैक्स विभाग की ओर से 12 करोड़ वाला नोटिस पहुंचा तो इनके होश ही उड़ गए। परिवार वाले भी समझ नहीं पाए कि इनके साथ य़े कैसा मजाक हुआ है।
नोटिस के मुताबिक किशन गोपाल ने सूरत शहर में करोड़ों का लेनदेन किया है, जब कि ये तो कभी सूरत गए तक नहीं। किशन गोपाल दिव्यांग हैं, और छोटी सी दुकान चलाते हैं, जैसे-तैसे बस परिवार का गुजारा ही कर पाते हैं। इनकम टैक्स के नोटिस के मुताबिक किशन गोपाल की सूरत में दो कंपनियां बताई गई हैं, जब किशन गोपाल छोटी सी दुकान चलाते हैं, शादी ब्याह के सीजन में छोटा मोटा फोटोग्राफी की काम भी मिल जाता है, अब किशन गोपाल ने नोटिस को लेकर कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया है। पुलिस थाने में उन्होंने मामला भी दर्ज करवाया है। हो सकता है कि कृष्ण गोपाल को जो नोटिस मिला है, वो इनकम टैक्स विभाग की गलती से आ गया हो, हो सकता है किसी व्यापारी का नाम भी कृष्ण गोपाल हो, लेकिन इस तरह से अचानक इतनी बड़ी रकम की रिकवरी वाला नोटिस जब मिलेगा तो किसी के भी हाथ-पांव फूलना लाजिमी है। लिहाजा अब कृष्ण गोपाल भी मन बना चुके हैं, कि कार्रवाई तो करके रहेंगे।
यह भी देखे...
Bhilwara: What kind of joke is this of the Income Tax Department with a disabled youth?