‘BJP की परिवर्तन यात्रा पर बड़ा सवाल, हो रही दावेदारों से वसूली’?

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

‘Big question on BJP’s Parivartan Yatra, recovery from claimants’?

social share
google news

राजस्थान में जैसे जैसै चुनाव नज़दीक आ रहे है कहीं पर पोस्टर पॉलिटिक्स तो कहीं लेटर बम फूट रहा है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भाजपा के पूर्व मंत्री राम किशोर मीणा ने चुनाव प्रभारी को खत लिखा है।भाजपा के पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा की यह चिट्ठी बता रही है कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैजानकारी के मुताबिक रामकिशोर मीणा का आरोप है कि भाजपा परिवर्तन यात्रा में उन्हें बैठने नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री का आरोप है कि जब वो रथ में बैठने गए तो उन्हें रथ में चढ़ने नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्हें कहा गया कि उनके रथ पर चढ़ना का कोई प्रोटोकॉल नहीं है। राम किशोर मीणा का आरोप हैं कि उन्हें सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल समझ में आता है लेकिन पार्टी के कार्यक्रम में ऐसा प्रोटोकॉल उनकी समझ के बाहर है।

यह भी देखे...

‘Big question on BJP’s Parivartan Yatra, recovery from claimants’?  

    follow on google news
    follow on whatsapp