बिरला से बेनीवाल की नज़दीकियां, फिर राठौड़ के क़रीब हनुमान !

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Birla to Beniwal’s proximity, then Hanuman close to Rathore!

social share
google news

किसी ने सच ही कहा है कि सियासत में अदावत मायने नहीं रखती, नफा-नुकसान देखकर सियासी ऊंटों की करवटें बदलनी पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की बड़ी चर्चा हो रही

है। सामने लोकसभा वाले स्पीकर बिरला जी हैं, तो दूसरी ओर नए वाले नेता प्रतिक्ष राठौड़ साहब, यहां तक तो ठीक था, लेकिन दूसरी ओर बैठे बेनीवाल जी को देखते ही सबके कान खड़े हो गए, अब इस तस्वीर को देखकर लोग पूंछ रहे हैं कि हनुमान जी फिर से बीजेपी का साथ देने वाले हैं क्या, खैर नेताओं की इस तरह की मुलाकातों वाली तस्वीरें जब भी सामने आती हैं, तो इसे शिष्टाचार वाली भेंट बताया जाता है, हालांकि इस वीडियो में कुछ सुनाई नहीं दे रहा, लेकिन अगर चुनावी मौसम में दो पार्टियों के बड़े नेता एक साथ इस तरह से बैठे हों तो सवाल तो हर कोई पूछेगा ही, कौन किसके साथ आने वाला है।

यह भी देखे...

आपको बता दें कि पहले बेनीवाल बीजेपी में ही थे, लेकिन विवादों के चलते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया। इसके बाद बेनीवाल ने खुद की पार्टी बनाई। बाद में बेनीवाल बीजेपी से गठबंधन करते हुए एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद कृषि कानून के विरोध में बेनीवाल ने अपने आप को एनडीए से अलग कर लिया। अब जिस तरह से सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद बेनीवाल बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, उसके बाद से सियासी गलियारों में इस बात की ही चर्चा है कि क्या बेनीवाल फिर से बीजेपी का हाथ थामने वाले हैं।

Birla to Beniwal’s proximity, then Hanuman close to Rathore!

    follow on google news
    follow on whatsapp