पूरी ताकत झोंक चुकी है BJP, दो दिन में 3 बड़े फैसले, मोदी-राठौड़ की मुलाकात का क्या मतलब!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

BJP has thrown its full force, 3 big decisions in two days, what is the meaning of Modi-Rathore meeting!

social share
google news

उपनेता प्रतिपक्ष से प्रमोशन होकर राजेंद्र राठौड़ अब राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं। यानि सदन में वो पार्टी को लीड करेंगे, जो पहले गुलाब चन्द कटारिया कर रहे थे। अब कटारिया असम के राज्यपाल हैं और राजस्थान में राठौड़ ने उनकी जगह ली है। कटारिया के जाने से मेवाड़ खाली हुआ को बीजेपी ने सीपी जोशी को बैठाकर एक तीर से दो निशाने लगा दिए। सीपी जोशी चितौड़गढ़ से आते हैं और कहते हैं सत्ता का रास्ता मेवाड़ से होकर गुजरता है। 2024 में देश में लोकसभा चुनाव है.. जिसके 6 महीने पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव होगा, जो गहलोत सरकार के सामने बीजेपी के लिए कड़ी परीक्षा साबित होने जा रही है। ऐसे में इस बार राजस्थान में कांग्रेस से सत्ता हथियाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली।

इधर नेता प्रतिपक्ष बनते ही राठौड़ सीधा दिल्ली पहुंच गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी से मिले। अब कयास लग रहे हैं कि चुनाव से पहले राजेंद्र राठौड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

यह भी देखे...

BJP has thrown its full force, 3 big decisions in two days, what is the meaning of Modi-Rathore meeting!

    follow on google news
    follow on whatsapp