बीजेपी विधायक ने गहलोत सरकार को लेकर दिया ऐसा बयान कि डोटासरा को आया गुस्सा!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

BJP’s MLA Madan Dilawar called the Congress government as corrupt, Dotasara’s anger flared up!

social share
google news

कोटा रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है इन्हें उनके परिवार और बच्चों से बद्दुआएं मिलेंगी, जो बच्चे सालों से तैयारी करके परीक्षा देते हैं उस परीक्षा का पैसा कमाने के लिए सरकार पेपर पहले ही आउट करा देती है और पेपर लीक करने वाले पकड़े गए उसके बावजूद भी सरकार उनको संरक्षण दे रही है। दिलावर ने तो सरकार भ्रष्टाचारी नहीं महा भ्रष्टाचारी करार दिया। पीससी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजस्थान में कुछ महीने में चुनाव हैं, ऐसे में ईडी यहां जानबूझकर भेजी गई है, ताकि विरोधियों को टारगेट कर चुनाव जीत सके।

BJP’s MLA Madan Dilawar called the Congress government as corrupt, Dotasara’s anger flared up!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp