धौली मीणा का यूरोप का एक और वीडियो वायरल, यूजर्स के आए मजेदार कमेंट, पूछा- वहां भी ऐसा होता है क्या?

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Dausa’s Dhauli once again rocked the beach!

social share
google news

Dhauli Meena viral video: यूरोप के माल्टा में अपने रील्स वायरल होने के चलते सुर्खियों में रहने वाली धौली मीणा का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपको वहां भी चने मिल गए, तो एक यूजर ने लिखा कि अपने जयपुर में तो बाल्टी में डूबा कर धोते हैं, इस टाइम कहा है छोले. वहीं, किसी ने सवाल किया कि वहां इन दिनों में चने होते हैं क्या? तो एक यूजर ने लिखा कि बहन यूरोप में भी मिलते है क्या चने.

रअसल, धौली ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह हरे चने खाते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि धौली मीणा दौसा जिले की रहने वाली हैं. इस वक्त में अपने पति के साथ यूरोप के माल्टा में रहती हैं. दौसा के निमाली गांव की धोली के आईएफएस पति लोकेश मीणा यूरोपीय देश माल्टा में पोस्‍टेड हैं.

अपने देसी अंदाज के चलते पॉपुलर हो चुकी धौली का सबसे पहले बीच पर बिकनी गर्ल्स के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद लोगों ने धौली की काफी तारीफ की थी. लोग कह रहे थे कि धौली विदेश में रहते हुए भी भारतीय संस्कृति और यहां की परंपरा को नहीं भूली हैं. धौली के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

यह भी देखे...

Dausa’s Dhauli once again rocked the beach!

    follow on google news
    follow on whatsapp