‘आज भी राजेश पायलट दिलों में हैं’, Dausa वालों ने राजेश पायलट को याद कर कह दी बड़ी बात!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

‘Even today Rajesh Pilot is in their hearts’, Dausa people remembered Rajesh Pilot and said a big thing!

social share
google news

राजेश पायलट की 23वी पुण्यतिथि है इस मौके पर दौसा में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं 11 जून को सचिन पायलट दौसा पहुंचेंगे और भंडाणा में स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे इसके बाद पुण्यतिथि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सचिन पायलट तकरीबन 30 मिनट तक रुकेंगे जिसके बाद दौसा में स्थित गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण करेंगे 11 जून को राजस्थान की राजनीति को लेकर भी हलचल तेज है राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 11 जून को सचिन पायलट दौसा से नई पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं क्योंकि राजनीतिक गलियारों में 11 का समीकरण बैठाया जा रहा है क्योंकि 11 को सचिन पायलट ने अनशन किया था 11 को जन संघर्ष यात्रा निकाली थी तो वहीं अब 11 जून को पायलट क्या करेंगे राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नई पार्टी की घोषणा कर दे हालांकि सचिन पायलट के समर्थक विधायक मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाना ने नई पार्टी की चर्चा पर विराम लगा दिया था उन्होंने कहा था कि नई पार्टी जैसी कोई बात नहीं है सचिन पायलट कांग्रेस में ही रहेंगे और कांग्रेस के लिए काम करेंगे लेकिन इसके बावजूद 11 जून को दौसा में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है जिसको लेकर राजस्थान की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है.

‘Even today Rajesh Pilot is in their hearts’, Dausa people remembered Rajesh Pilot and said a big thing!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp