चोट के बाद भी तूफानी रफ्तार से काम कर रहे गहलोत, लिया एक और बड़ा फैसला!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Gehlot working at a stormy pace even after injury, another big decision for the state!

social share
google news

Gehlot working at a stormy pace even after injury: कई लोगों को लग रहा है कि सीएम अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) के पैरों में चोट लगी है और वो आराम फरमा रहे हैं. लेकिन हम उन्हें बता दें कि सीएम को चोट तो लगी है लेकिन वो आराम नहीं कर रहे. बल्कि दोगुनी गति से काम कर रहे हैं. हालांकि काम करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी काम को बताना भी है. तभी तो अब लगता है कि गहलोत भी पीएम मोदी (PM Modi) के इसी फॉर्मूले को अपना रहे हैं. जैसे पीएम मोदी देश वासियों को 2030, 40 और 50 के सपने दिखा रहे हैं वहीं सपना अब लगता है गहलोत भी दिखाने वाले हैं.

सीएम गहलोत ने बड़ा ऐलान करते हुए विजन 2030 के नाम से एक बड़ा दावा ठोका है. किसी राज्य के लिए ये अपनी तरह का एक अनोखा विजन या कहें कि लक्ष्य होगा जिसके तहत 2030 तक राजस्थान में विकास के नए पैमाने सेट किए जाएंगे. आप जानते हैं पीएम मोदी भी कुछ इसी तरह के दावे करते हैं.

गांवों में भी खोली जाएगी इंदिरा रसोई

गहलोत ने कहा कि हम योजनाएं चलाकर जनता पर एहसान नहीं कर रहे बल्कि सोशल सिक्युरिटी देना सरकार की ड्युटी है. एक बड़ा फैसला लेते हुए सीएम ने ऐलान किया है कि शहरों के बाद अब गांव और कस्बों में भी इंदिरा रसोई खोली जाएगी. 25 रुपए की थाली पर 17 रुपये की सब्सिडी देकर गहलोत सरकार लोगों को महज 8 रुपए में खाना खिला रही है.

यह भी देखे...

Gehlot working at a stormy pace even after injury, another big decision for the state!

    follow on google news
    follow on whatsapp