महंगाई राहत कैंप पर भड़के ज्ञानचंद पारख, कहा-‘ सब नाटक है’

ADVERTISEMENT
Gyanchand Parakh got angry at the inflation relief camp said Everything is a drama
गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप को पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख ने नाटक बताया है। ज्ञानचंद पारख ने कहा कि गहलोत साहब को सब चुनाव के वक्त ही क्यों याद आ रहा है। काम करना ही था तो 1 अप्रेल से वैसे ही शुरू हो जाना चाहिए था। गहलोत साहब ने वसुंधरा सरकार की सारी योजनाओं को बंद कर दिया। महंगाई राहत कैंप के जरिए सीएम गहलोत लोगों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ चुनावी नाटक है।
Pali MLA Gyanchand Parakh has called the inflation relief camp of the Gehlot government a drama. Gyanchand Parakh said that why is Gehlot Saheb remembering everything only at the time of elections. If work had to be done, it should have started from April 1 in the same way. Mr. Gehlot stopped all the schemes of Vasundhara government. CM Gehlot is tricking people through inflation relief camps. He said that this is just an election drama.