रंधावा और डोटासरा के सामने MLA मुरारी लाल ने सचिन पायलट को लेकर कह दी ये बड़ी बात

ADVERTISEMENT
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि सचिन पायलट अगर पत्थर पर भी तिलक लगा देगा तो हम भी उसे यहां से तिलक कर देंगे.
आगामी लोकसभा चुनाव को देते हुए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. दौसा में संवाद कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, पूर्व विधायक ममता भूपेश, पूर्व विधायक जीआर खटाणा के अलावा पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला समेत कई नेता मौजूद थे.
इस दौरान सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. कुछ नेताओं ने हार का ठीकरा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर फोड़ दिया, लेकिन मुरारी लाल मीणा ने उन नेताओं को गोविंद सिंह डोटासरा और रंधावा के सामने ही जवाब दे दिया. उन्होंने कहा उनके कार्यकर्ताओं में जोश था. जिन नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं की इज्जत की वे चुनाव जीत गए. चुनाव हारने के बाद सब कुछ याद आ जाता है. दौसा लोकसभा सीट को जीतने के लिए मुरारी लाल मीणा ने कहा कि आप सब एक हो जाओ और सचिन पायलट को साथ ले लो. गारंटी के साथ कहता हूं कि लोकसभा सीट हम अच्छे मतों से निकाल लेंगे.
पायलट पत्थर पर तिलक लगा देगा वो जीत जाएगा- मीणा
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि सचिन पायलट अगर पत्थर पर भी तिलक लगा देगा तो हम भी उसे यहां से तिलक कर देंगे. उसे भी दौसा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जीता कर भेजेंगे. मुरारी ने आगे कहा कि मेरी भी विधानसभा चुनाव के दौरान हालत खराब हो गई थी. मेरे कार्यकर्ता में जोश था. मैं लगातार अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में था. इस वजह से मैं चुनाव जीत पाया. उन्होंने यह भी कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में दावेदार नहीं हूं.