Is it BJP’s mistake to sideline Vasundhara Raje: राजस्थान की सियासत में एक बात की चर्चा काफी समय से हो रही है कि बीजेपी इस चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje [https://www.rajasthantak.com/politics/speculation-of-vasundhara-contesting-elections-from-sardarpura-against-ashok-gehlot-cm-himself-gave-the-answer/]) को साइडलाइन करना चाहती है. लेकिन सवाल यह भी उठता है कि इससे बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए ‘राजस्थान तक’ की टीम वसुंधरा राजे के गृह जिले धौलपुर पहुंची और वहां की जनता से यह भी जाना कि धौलपुर में विकास की क्या स्थिति है. > एक ग्रामीण ने बताया कि यहां किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ. सड़कों, नालों से लेकर गांवों में हर तरफ बदहाली ही नजर आएगी. विधायक शोभारानी को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस सड़क से महीने में 15 चक्कर लगाती हैं लेकिन आज तक कोई विकास का काम नहीं करवाया. ‘वसुंधरा को साइडलाइन करने से बीजेपी को होगा नुकसान’ एक ग्रामीण ने बताया कि वसुंधरा को साइडलाइन करने से इस चुनाव में बीजेपी को जरूर नुकसान होगा. कम से कम इससे बीजेपी की आधी सीटें खराब हो जाएंगी. वहीं एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि गहलोत सरकार फ्री राशन-बिजली देकर अच्छा काम कर रही है. लेकिन जब सरकारी ऑफिस में काम करवाने जाते हैं तो वहां कोई सुनवाई नहीं होती. Is it BJP’s mistake to sideline the Queen? What do the people of Dholpur say?