निर्मल चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर फिर जारी हुए अश्लील वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला
Jaipur Conspiracy being hatched to defame Nirmal? The series of porn videos is not stopping
ADVERTISEMENT
Jaipur Conspiracy being hatched to defame Nirmal? The series of porn videos is not stopping
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। निर्मल अपनी लोकप्रियता की वजह से तो चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा उनके सोशल मीडिया अकाउंट से जारी हुए अश्लील वीडियो की वजह से है। बीते एक सप्ताह से इनके फेसबुक अकाउंट की स्टोरी में अश्लील वीडियो अपलोड हो रहे हैं। जिन्हें देख हर कोई हैरान है। इसको लेकर निर्मल चौधरी साइबर पुलिस थाने में मामले दर्ज कर करवा चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके अभी तक पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर निर्मल काफी परेशान हैं। राजस्थान तक ने जब इस मामले को लेकर निर्मल से बात की तो निर्मल ने कहा कि केस दर्ज करवाए 5 दिन हो गए हैं। लेकिन पुलिस की ओर से कुछ नहीं किया गया। इसे लेकर मैं कितना मानसिक तनाव में चल रहा हूं, ये सिर्फ मैं जानता हूं। निर्मल ने यहां तक कहा कि कोई बड़ा नेता होता तो क्या पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती, माना अकाउंट हैक किसी का भी हो सकता है, लेकिन पुलिस को कोई कार्रवाई तो करनी चाहिए थी। मेरे खिलाफ कोई साजिश कर रहा है और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
The problems of Rajasthan University’s student union president Nirmal Chaudhary are not taking the name of stopping. Nirmal remains in the limelight due to his popularity, but this time his discussion is due to the obscene video released from his social media account. For the past one week, obscene videos are being uploaded in the story of his Facebook account. Everyone is surprised to see whom.Regarding this, Nirmal Chowdhary has registered a case in the cyber police station. But despite this, no action has been taken by the police so far. Nirmal is very upset about this. When Rajasthan Tak talked to Nirmal about this matter, Nirmal said that it has been 5 days since the case was registered. But nothing was done by the police. Only I know how much mental stress I am going through regarding this. Nirmal even said that if there was a big leader, would the police not have taken proper action, agreed that anyone’s account could have been hacked, but the police should have taken some action. Someone is conspiring against me and trying to malign my image.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT