Jalore: किसी को एक ना मिली, किसान के बेटे ने पा ली दो-दो सरकारी नौकरी!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Jalore: No one got one, the farmer’s son got two government jobs!

social share
google news

राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी होने के बाद जालोर का सांचौर व जालोर एक बार फिर सुर्खियों मे आ गया है क्योकि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम मे जालोर के सांचौर उपखंड क्षेत्र के मालवाड़ा निवासी नरेश खिलेरी पुत्र भेराराम विश्नोई ने पूरे प्रदेश मे पहली रैंक प्राप्त की है वही जालोर के निंबावास निवासी प्रवीणसिंह ने पूरे प्रदेश मे दूसरी रैंक हासिल की है। परिणाम जारी होने के बाद दोनो प्रतिभाओं के घर शुभचिंतको का ताता लगा हूआ है नरेश व प्रवीण को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है आजतक ने प्रदेश टाॅपर नरेश खिलेरी से बातचीत की तो उन्होने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव की सरकारी स्कुल मे हूई थी फिर उन्होने जयपुर मे कोचिंग लेकर चार पांच प्रतियोगी परीक्षा मे भाग लिया था जिसमे वो संस्कृत शिक्षा स्कुल मे कनिष्ठ सहायक पद पर चयनित हूए थे ओर उसके बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मे भाग लिया ओर पूरे प्रदेश मे पहली रैंक से सलेक्ट हूए है नरेश खिलेरी के बड़े भाई अरविंद खिलेरी व्याख्याता है उनकी छोटी बहन संगीता लाइब्रेरियन पद पर है वही उनकी माता ग्रहणी ओर पिता किसान है नरेश के पिता भेराराम कहते है कि उनका सपना था कि उनका बेटा पुलिस मे जाए उनका सपना अभी पूरा नही हूआ वो अपने दोनो बेटो को ओर आगे बढ़ते हूए देखना चाहते है, वहीं नरेश की माता जी ने बोला कि वो चार दिन से बेटे के थानेदार बनने की खबर सुनने को आतुर थी परिणाम आने के बाद वो खुशी झूम उठे।

Jalore: No one got one, the farmer’s son got two government jobs!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp