जोशी को कमान, कौन हलकान, कौन परेशान, पूनिया का क्या होगा, क्या करेंगी महारानी?

ADVERTISEMENT
Joshi’s command, who is relaxed, who is troubled, what will happen to Poonia, what will the queen do?
बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के रुप में सीपी जोशी आज शपथ लेगं। सीपी जोशी सुबह 11.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच कर 12 बजकर 15 मिनट पर पदभार ग्रहण करेंगे।इस दौरान तमाम बीजेपी के दिग्गज मौजूद रहेंगें, जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल होंगे। राजस्थान में युवा और बार्ाहम्ण कार्ड के रुप में सीपी जोशी को बीजेपी की कमान सौंपी गई है. युवा चेहरा , शालीन शांत स्वभाव वाले और किसी खेमे से नहीं जुड़े होने के कारण सीपी जोशी निष्पक्ष छवि के माने जाते हैं।
CP Joshi will take oath as the new state president of BJP today. CP Joshi will reach the BJP state office at 11.30 am and take charge at 12.15 pm. During this, all BJP stalwarts will be present, including former state president Satish Poonia. In Rajasthan, in the form of youth and Brahmin card, CP Joshi has been given the command of BJP. CP Joshi is considered to be of fair image due to his young face, graceful calm nature and not associated with any camp.