Karauli: दलित बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए डटे किरोड़ी बाबा

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Karauli: Kirori Lal Meena is determined to get justice for the Dalit daughter

social share
google news

किरोड़ी बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर है, क्यों कि बात ही कुछ ऐसी है सुनकर किसी का भी खून खौल जाए। किरोड़ी लाल मीणा करौली के टोडाभी पहुंचे थे. यहां के नादौती क्षेत्र में एक 19 साल की एक दलित युवती का शव कुएं से बरामद हुआ है, शव को बाहर निकलवाकर जब उसका पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि युवती के साथ गैंग रेप हुआ था, उसका चेहरा भी जला हुआ था, लिहाजा एसिड अटैक की बात भी सामने आई है, और तो और सबसे हैवानियत की हद यहीं तक नहीं थी, युवती को गोली भी मारी गई थी, पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर से एक बुलेट भी मिली है। हिंडौनसिटी के सरकारी अस्पताल के बाहर अब किरोड़ी लाल मीणा मृतक युवती के परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं, किरोड़ी की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाई जाए, मृतक युवती के परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी मिले। किरोड़ी लाल के इस धरना प्रदर्शन में अब बीजेपी के नेताओं के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिया। किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी दी है कि मृतक युवती के शव को अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक परिवार की सारी मांगें प्रशासन पूरी करने का भरोसा नहीं दे देता। किरोड़ी लाल मीणा मौके पर डटे हैं, और इस घटना को लेकर प्रशासन और सरकार दोनों को निशाने पर ले रखा है।

यह भी देखे...

Karauli: Kirori Lal Meena is determined to get justice for the Dalit daughter  

    follow on google news
    follow on whatsapp