Kota: ‘ग़रीब-अमीर सबको पकड़-पकड़कर महंगाई से राहत दे रही कांग्रेस’! बीजेपी ने बताया ‘नौटंकी’!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Kota: ‘Congress giving relief from inflation by holding everyone, poor and rich’! BJP told ‘nautanki’!

social share
google news

कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो, हम सबको महंगाई से राहत देकर ही रहेंगे….ये कहना है गहलोत सरकार के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का, धारीवाल ने कहा है कि चाहे कितना ही बड़ा आदमी हो या फिर ग़रीब आदमी हो चाहे वो इन योजनाओं का लाभ ले या फिर ना ले पर रजिस्ट्रेशन तो करवाना ही पड़ेगा। कोटा में मंत्री शांति धारीवाल कोटा उत्तर विधानसभा में महंगाई राहत कैंप में ये बात कही। अब सवाल ये है कि ₹500 में सिलेंडर तो मुख्यमंत्री जी बीपीएल वालों को दे रहे हैं फिर अमीर आदमी को इसका फायदा कैसे दे सकते हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस के महंगाई राहत कैंप को नौंटकी करार दिया है, उन्होंने पूछा है कि अगर महंगाई से राहत का इतना अच्छा तरीका कांग्रेस के पास था तो साढ़े चार साल तक सरकार चुप क्यों बैठी रही। महंगाई राहत पर भाषण देने आए मंत्री शांति धारीवाल से मीडिया ने जैसे ही सचिन पायलट पर सवाल किया तो मंत्री जी हाथ हिलाते हुए ना ना करते हुए भाग खड़े हुए। 

Kota: ‘Congress giving relief from inflation by holding everyone, poor and rich’! BJP told ‘nautanki’!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp