राजस्थान के मंत्री अशोक चांदना ने भरी मीटिंग में अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी! Video वायरल

ADVERTISEMENT
minister ashok chandna controversy statement at dfo meeting
अशोक चांदना बूंदी जिले के हिंडोली के विधायक हैं, चांदना जी अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे काम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, बूदी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बूंदी के वन मंडल डीएफओ टी मोहन राज को मंत्री अशोक चांदना ने भरी सभा में बुरी तरह से जलील कर दिया। कहने लगे राजस्थान आए हो तो मज़ा चखाकर ही वापस भेजूंगा। चांदना ने डीएफओ की जान निकाल देने की धमकी दे डाली।
minister ashok chandna controversy statement at dfo meeting