शेखावत से पायलट के करीबी मंत्री बोले- कर दीजिए ये काम, जिंदगी भर नहीं भूलेगी एहसान जनता

ADVERTISEMENT
Murari Lal Meena Target on ERCP
दौसा में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और राजस्थान सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा एक मंच पर तो दिखे, लेकिन ईआरसीपी को लेकर दोनों नेताओं की तल्खी भी साफ दिखी। मुरारीलाल मीणा ने कहा कि ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान जीवनदायिनी परियोजना है, ऐसे में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अगर इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाते हैं और इस परियोजना पूरा करवाते हैं तो क्षेत्र की जनता उनका ये एहसान जिंदगी भर नहीं भूलेगी। दौसा के डाक बंगले में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए गजेन्द्र सिंह को राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में काम करने की सलाह दी।
यह भी देखे...
Murari Lal Meena Target on ERCP