Sanjivani Scam: गजेन्द्र सिंह को झटका, CBI जांच की याचिका पर सुनवाई से इनकार

ADVERTISEMENT
No relief to Gajendra Singh in Sanjivani Scam case, no permission for CBI investigation!
बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले को लेकर राजस्थान में सियासत चरम पर है। इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी आमने-सामने हैं। लेकिन इसी से जुड़ी एक याचिका पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट की एक बैंच ने सुनवाई से इनकार कर दिया। यह याचिका केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर की गई थी। मंत्री गजेंद्र सिंह ने गत माह हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी पर हाईकोर्ट में जस्टिस प्रवीर भटनागर ने सुनवाई से इनकार कर दिया। अब अन्य बैंच में मामला सूचीबद्ध किया जाएगा।
No relief to Gajendra Singh in Sanjivani Scam case, no permission for CBI investigation!