गहलोत के काम पर जयपुर वाले ही भड़क गए, पायलट पर क्या बोले? जयपुर के आदर्श नगर में राजस्थान तक चौपाल।

ADVERTISEMENT
Only the people of Jaipur got angry on Gehlot’s work, what did they say on the pilot? Chaupal in Jaipur’s Adarsh Nagar till Rajasthan.
राजस्थान में विधानसभा सभा चुनाव से पहले प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी है. इसके लिए विधानसभा वार वर्तमान विधायक भी जनता के बीच जा-जा कर अपने कामकाज का लेखजोखा करके प्रचार प्रसार कर रहें है, ताकि वापस विधायक बन सकें. ऐसे में इस बार मतदाताओं का रुख किधर है और सत्ता का तराजू किसकी ओर झुक रहा है इसको लेकर राजस्थान तक चुनावी चौपाल में हर एक विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान तक के संवाददाता विशाल शर्मा ने जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधायक का रिपोर्ट कार्ड जाना और देखा की बीते साढ़े चार साल में स्थानीय विधायक ने जनता के हितों के लिए क्या कुछ काम किए.
यह भी देखे...
Only the people of Jaipur got angry on Gehlot’s work, what did they say on the pilot? Chaupal in Jaipur’s Adarsh Nagar till Rajasthan.