महारानी के खिलाफ अनशन पर पायलट, गफलत में क्यों हैं गहलोत?

ADVERTISEMENT
Pilot on hunger strike against the Queen, why is Gehlot in trouble?
पायलट ने रविवार को जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसमें उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा गहलोत जी ने भी वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार का मु्द्दा उठाया लेकिन जब हमारी सरकार आई तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पायलट ने गहलोत पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया, लेकिन उन पर पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगाया गया। अब पायलट अनशन पर बैठे हैं तो गहलोत जनता के सामने अपनी योजनाओं का बखान कर रहे हैं। गहलोत पहले लोगों के लिए आरटीएच बिल लेकर आए जो कहीं न कहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनका ब्रह्मास्त्र था। इसके बाद गहलोत ने आज महंगाई राहत कैंप को लेकर एक और वीडियो जारी कर फिर से अपना प्रचार किया।
Pilot on hunger strike against the Queen, why is Gehlot in trouble?