‘Jhalawar में दिखा पोस्टर वॉर, किसके पोस्टर फटे और राजे दुष्यंत ज़िंदाबाद के क्यों गूंजे नारे’?

ADVERTISEMENT
‘Poster war seen in Jhalawar, whose posters were torn and why slogans of Raje Dushyant Zindabad were echoed’?
दरअसल परिवर्तन यात्रा जैसे ही झालावाड़ के डग विधानसभा में पहुची तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा । और कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पोस्टर फाड़ डाले। और वसुंधरा राजे जिदाबाद दुष्यंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा वसुंधरा राजे जिंदाबाद थी है और रहेगी। सात ही पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल के विरूद्ध भष्टाचार के आरोप भी लगाये। और कहा कि ये पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल पाच साल कहा छुप कर बैठा था। चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र मे पहूच गया । पूर्व विधायक पर सडक निर्माण मे भष्टाचार के गभीर आरोप तक लगा डाले ।
‘Poster war seen in Jhalawar, whose posters were torn and why slogans of Raje Dushyant Zindabad were echoed’?