कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasra) भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार कहते हुए लगातार हमलावर है. बीतें सप्ताह उन्होंने राजस्थान विधानसभा में भी सरकार पर इसे लेकर हमला बोला. उन्होंने बाकयदा इसके लिए कविता भी पढ़ी. डोटासरा ने कहा कि 'बन गया सर्कस बनाई थी सरकार' पढ़ी. इसके बाद विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी खूब हुई. जिसके चलते विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को दोनों पक्षों को शांत करवाना पड़ा. यही नहीं, वह बीजेपी नेता ड़ॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर भी सरकार को घेर रहे हैं. > कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी और सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सरकार किसी को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. न अपने मंत्री विधायकों को कंट्रोल कर पा रही है, न विकास के काम कर पा रही है. उन्होंने कहा "किरोड़ीजी कहां गायब हैं, दिल्ली हैं या जयपुर हैं? किसी को नहीं पता. पूरे बजट सत्र के लिए उन्होंने छुट्टी ले ली. ये खुद के जनप्रतिनिधियों को ही कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं, प्रदेश को तो क्या कंट्रोल करेंगे.