Dungarpur: ‘भागवत कथा में रौद्र रुप में राजे, विरोधियों पर किए प्रहार’!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Rajasthan: ‘Jako rakhe saiya mar sake na koy…’: Vasundhra Raje amid attacks by Sachin Pilot on corruption

social share
google news

सचिन पायलट के अनशन पर जाने के बाद अब वसुंधरा राजे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। और ईशारों ईशारों में पायलट को जवाब दे डाला। उन्होंने कहा कि ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है. हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं.’ आगे बोलते हुए कहा कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय. उन्होंने कहा कि भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो. कई अपने पराए हो सकते हैं.डूंगरपुर ज़िले के म्याला गांव में बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा ने भागवत कथा की. जिसमें उन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. खास बात यह रही कि जब रविवार को सचिन पायलट ने अनशन किया तो वह मुद्दा वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की जांच को लेकर ही था. जिसमें उन्होंने गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ का इशारा कर आरोप भी लगाया.इससे पहले आरएलपी के हनुमान बेनीवाल कई बार वसुंधरा -गहलोत के गठजोड़ की बात कहते आए हैं।

Rajasthan: ‘Jako rakhe saiya mar sake na koy…’: Vasundhra Raje amid attacks by Sachin Pilot on corruption

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp