Rajasthan: ’10 साल से बिजली की परेशानी झेल रहे हैं कोटा के ये लोग’ Ground Report

ADVERTISEMENT
Rajasthan: ‘These people of Kota are facing electricity problem for 10 years’ Ground Report
बिजली के खंभे और खभों पर तार और घर के बाहर मीटर, अंदर नहीं जलते बल्ब, कोटा में थर्मल पावर भी है इसके बावजूद लोगों को बिजली नहीं मिल रही। आखिरकार जब बिजली की सारी व्यवस्थाएं या की गई है तो क्यों बिजली पहुंच नहीं पा रही, सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात करती है पर यहां की महिलाएं कह रही है कि 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात तो तब आती है जब घर में बिजली हो,कोटा की क्रेशर बस्ती के लोगों ने बताया कि 24 घंटे में उनके यहां ,सिर्फ शाम के समय 15 मिनट ही बिजली मिलती है वह भी डीम फ्यूज की लाइट आती है, उसमें लोग बोरिंग चला कर पानी भी नहीं भर पाते। उससे पहले वापस बिजली गुल हो जाती है, रात में बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते क्योंकि घर में बिजली नहीं है,घर में पंखा नहीं चलता। लोगों को मच्छर काटते हैं तो डेंगू जैसी बीमारियां बच्चों को होती हैं।
Wires on electric poles and poles and meters outside the house, bulbs do not burn inside, there is also thermal power in Kota, yet people are not getting electricity. After all, when all the arrangements for electricity have been made, then why is electricity not reaching, the government talks about giving 100 units of electricity free of cost, but the women here are saying that the matter of giving 100 units of electricity free comes only when there is no electricity in the house. If there is electricity, the people of Kota’s crusher township told that in 24 hours, they get electricity only for 15 minutes in the evening, that too dim fuse light comes on, people are not able to even fill water by running boreholes. Before that there is a power failure, children cannot study at night because there is no electricity in the house, the fan does not work in the house. Mosquitoes bite people and children get diseases like dengue.