Ajmer: गहलोत से गिन-गिन कर बदला ले रहे हैं राजेन्द्र गुढ़ा!

ADVERTISEMENT
Rajendra Singh Gudha Support Sachin Pilot
अजमेर में सचिन पायलट के साथ गहलोत के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा खुलकर खड़े नजर आ रहे हैं। गुढ़ा ने साफ कर दिया है कि करप्शन पर अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, गुढ़ा ने कहा कि फिर से वो वही बात कह रहे हैं जो पायलट ने कही है कि वसुंधरा और गहलोत मिले हुए हैं। राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा है कि वो तो पायलट के साथ ही रहेंगे, कहीं और जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।
Rajendra Singh Gudha Support Sachin Pilot