राजनीति में आपने नेताओं को आपस में लड़ते ही देखा होगा, अब जरा ये तस्वीर भी देख लीजिए। देखिए कैसे सतीश पूनियां और विश्वेद्र सिंह एक-दूसरे के साथ कैसे खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। अब सतीश पूनियां बीजेपी से तो विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस से हैं। दोनों की मुलाकात भी कांग्रेस वाले सीपी जोशी के यहां हुई। अब भला लोग क्यों कुछ न कहते, लोगों ने भी सोशल मीडिया पर कॉमेंट की बौछार कर दी। कहने लगे भगवान बताओ ,आखिर माजरा क्या है । Satish Poonia Meet Vishvendra Singh