‘आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ कि इकबाल की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या’? केस में बड़ा खुलासा!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

15 named, 9 arrested.. ‘Iqbal was killed when he abused an elderly person’? Big revelation in #jaipurviolence!

social share
google news

Secret revealed in the case of lynching of Iqbal in Jaipur: जयपुर (jaipur news) में एक छोटी सी बात पर 18 साल के युवक को लोगों ने डंडे-सरिए से पीटकर दर्दनाक हत्या (murder) कर दी गई. हत्या होने के बाद देर रात माहौल तनावपूर्ण होने लगा. दो बाइकों का एक्सीडेंट पहले तो महज एक सड़क दुर्घटना लग रही थी. लेकिन सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए इस 30 सेकंड के फुटेज के बाद जो होता है और जो कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो पाता है, उससे कई चीजें सामने नहीं आ पा रहीं. अब इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं.

बता दें कि जयपुर के रामगंज यानी राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक बड़ी चौपड़ के पास 18 साल के एक लड़के को पीट-पीटकर मार दिया गया. 29 सितंबर की रात की इस घटना को इकबाल की मॉब लिंचिग से जोड़ा गया और फिर लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्सा इतना ज्यादा कि उन्हें शांत करने में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. वहीं, जय श्री राम के नारे भी लग रहे थे. ऐसे में पुलिस के लिए माहौल को शांत करना भी आसान नहीं था.

इकबाल की पिटाई के पीछे ये है वजह!

बहरहाल अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. यह बात सामने आई है कि जिस जगह एक्सीडेंट हुआ था, वहां कुछ गलतफहमी होने की वजह से घायल इकबाल का कुछ लोगों से झगड़ा हो जाता है. वहां भीड़ लगती है, लेकिन लोग इकबाल को बचाने की बजाए उसे पीटने लगते हैं.

यह भी देखे...

आरोप है कि इकबाल ने वहां मौजूद एक बुजुर्ग से गाली-गलौज कर ली. जिसके बाद लोग भड़के और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. नतीजा ये हुआ कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने 15 लोगों को नामजद और 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि इकबाल की मौत के बाद परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया. साथ ही डेयरी बूथ भी हाथों-हाथ आवंटित कर दिया गया और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी.

15 named, 9 arrested.. ‘Iqbal was killed when he abused an elderly person’? Big revelation in #jaipurviolence!

    follow on google news
    follow on whatsapp