प्रदेशभर में शराबबंदी की थी मांग, अब जिला बनाए जाने को लेकर धरने पर बैठीं पूजा छाबड़ा

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Sriganganagar: After liquor ban, now Pooja Chhabra sat on a dharna demanding the district!

social share
google news

सूरतगढ़ शहर में जिला बनाओ अभियान संघर्ष समिति द्वारा एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें सूरतगढ़ की जिले की मांग को मंच से उठाया गया, 1994 के बाद में बने जिलों के बाद भी सूरतगढ़ के साथ अन्याय होता रहा 19 जिलो के बनने के बाद भी सूरतगढ़ की उपेक्षा की गई बावजूद इसके हर तरीके से मापदंडों पर खरा था। सूरतगढ़ शहर की 40 वर्षों पुरानी मांग थी राजस्थान सरकार चाहती तो सारे मापदंडों के खरा उतरने के बावजूद भी वर्षों पुरानी मांग नहीं मानी गई जनता का विरोध लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो एक आंदोलन की दिशा को नया रूप देते हुए विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकती है जिले की मांग को लेकर सूरतगढ़ लगातार बंद व चक्का जाम, नेशनल हाईवे बंद व शिक्षण संस्थान बंद रखकर शहर की समाजिक संगठनों के सहयोग से एक आम सभा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पूजा छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सूरतगढ़ की एक ही मांग रहेगी जिला बनाओ हमारा संघर्ष जब तक जारी रहेगा जब तक सूरतगढ़ जिला नहीं बन जाता चाहे मुझे अपने आमरण अनशन शुरू करना पड़े इसी क्रम में बोलते हुए पंचायत समिति सदस्य श्री नरेंद्र घिंटला व जिला बनाओ समिति के सदस्य कामरेड मदन ओझा व श्रीमती आरती शर्मा वह काजल छाबड़ा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और मुरलीधर पारीक पूर्व जिला मंत्री भाजपा मैं विधायक श्री रामप्रताप कासनिया वह कांग्रेस पीसीसी सदस्य श्री हनुमान मिल ने अपने विचार प्रकट किए और कहा कि यह संघर्ष अब अपने परिणाम पर पहुंचने वाला है सरकार से पुरजोर मांग अपने जिले मनाने के संबंध में सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर में भी उच्च स्तरीय वार्ता की जाएगी सूरतगढ़ शहर की जनता अब जाग चुकी है और अपना हक मांग रही है।

Sriganganagar: After liquor ban, now Pooja Chhabra sat on a dharna demanding the district!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp