Tonk: जिले की मांग पर 400 गिरफ्तारियां, बीजेपी वालों का बड़ा बवाल!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Tonk: 400 arrests on the demand of the district, big ruckus by BJP people!

social share
google news

टोंक जिले के मालपुरा को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर पिछले एक पखवाड़े से चल रहा आंदोलन अब ओर ज़ोर पकड़ता नज़र आ रहा है.जिला बनाये जाने की मांग को लेकर बनायी गयी 21सदस्यों वाली कोर कमेटी के बैनर तले चल रहे इस ग़ैर राजनैतिक आंदोलन के तहत आज मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण के लिये लगभग 400आंदोलनकर्ताओं द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत सामुहिक गिरफ्तारीयां दी गयीं.सामुहिक गिरफ्तारीयां दिये जाने से पूर्व आमरण अनशन स्थल पर जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील भी पहुंचे व पिछले 14दिन से लगातार अनशन करने वाले तीन युवकों से मुलाक़ात की.राजाराम मील मे यहां पिछेले 6दिनों से अपने 4समर्थकों के साथ अनशन कर रहे मालपुरा के पूर्व विधायक रणवीर पहलवान से भी मुलाक़ात की मालपुरा को जिला बनाये जाने को लेकर उठ रही आवाज़ से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराये जाने का आश्वासन दिया.

Tonk: 400 arrests on the demand of the district, big ruckus by BJP people!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp