जालौर में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी की दरियादिली का Video आया सामने

ADVERTISEMENT
पति वैभव गहलोत के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहीं हिमांशी गहलोत ने मानसिक रोगी को जंजीरों से मुक्त कर AIIMS में इलाज कराने का दिया आश्वासन.
जालौर लोकसभा सीट (Jalore lok sabha seat) पर चुनाव (lok sabha election 2024) प्रचार चरम पर है. एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी (lumbaram chaudhary) के लिए पीएम मोदी ने रैली की और स्टार प्रचारक भी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav gehlot) के लिए उनकी पत्नी हिमांशी और बेटी भी चुनावी मैदान में जोर लगा रही हैं.
जालौर लोकसभा सीट पर डोर टू डोर प्रचार के दौरान हिमांशी गहलोत (himanshi gehlot) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत एक मानसिक रोगी को जंजीरों से मुक्त कर रही हैं. साथ ही वो एम्स (All India Institute Of Medical Science) में उसके इलाज कराने की बात कह रही हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जालौर जिले के बलवाड़ा गांव में हिमांशी गहलोत जनसंपर्क के लिए गई थीं. इस दौरान उन्हें पता चला कि एक मानसिक बीमारी से ग्रसित युवक रमेश पुत्र मांगाराम मेघवाल को लोहे की जंजीरों से बांधा गया है. उन्होंने तुरंत परिवार के लोगों से बातचीत की और जानकारी ली. जिसमें पता लगा कि युवक 5-7 साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित है. परिवार के लोग कई बार इलाज कर चुके हैं, लेकिन ठीक नहीं हो पा रहा है. युवक मानसिक बीमारी के कारण बार-बार भाग जाता था. ऐसे में घर वालों ने उसे लोहे की जंजीर से घर में ही बांध दिया.
यह भी देखे...
हिमांशी ने लगाई लताड़ और युवक को मुक्त कराया
हिमांशी गहलोत ने तत्काल परिवार के लोगों को शालीनता पूर्वक डांटते हुए कहा कि इस तरह जानवर को भी नहीं बांधते हैं. यह तो इंसान है. उन्होंने ताले की चाबी लाकर लोहे की जंजीरों खोलने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने युवक के हर संभव इलाज और मदद की बात कही. अब ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. हिमांशी गहलोत की उदारता को लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है.