गहलोत-पायलट खेमे की जंग से परेशान हुए रंधावा, कांग्रेस नेताओं को दी ये आखिरी चेतावनी! जानें

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

War in Gehlot-Pilot camp, Ramlal vs Hemaram, Randhawa’s strong message!

social share
google news

एक तरफ सचिन पायलट पार्टी के कार्यक्रमों से दूर हैं तो दूसरी तरफ पार्टी में जंग भी जारी है। ऐसे में राजस्थान से लेकर आलाकमान तक पार्टी में सरफुटउल भी जारी है। रंधावा को आलाकमान ने गहलोत-पायलट की लड़ाई शांत करवाने भेजा, लेकिन यहां तो उनके सामने ही नई लड़ाई छिड़ गई है। और इस बार आग दोनों तरफ बराबार की लगी है। रामलाल के पायलट पर हमला करते ही हेमाराम और राजेंद्र चौधरी मैदान में कूद पड़े। और रामलाल जाट को करारा जबाव दे दिया। पायलट कैंप के हावी होती ही फिलहाल गहलोत गुट शांत है लेकिन ये शांति ज्यादा देर की नहीं है। क्योंकि शांति धारीवाल और महेश जोशी तो अभी मैदान में कूदे ही नहीं। धर्मेंद्र राठौड़ भी चुप हैं। तो क्या हेमाराम ने रामलाल जाट को शांत कर दिया या फिर गहलोत गुट की ये चुप्पि तूफान से पहले की शांति है। ये आगे पता चलेगा।

War in Gehlot-Pilot camp, Ramlal vs Hemaram, Randhawa’s strong message!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp