Virender Sehwag ने वॉर्नर और डिविलियर्स का उदाहरण देकर इन 2 खिलाड़ियों को बुरी तरह से लताड़ दिया

News Tak Desk

Virender Sehwag comment: IPL 2025 में करोड़ों में बिके कुछ विदेशी खिलाड़ी अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं. इन्हीं को लेकर अब वीरेंद्र सहवाग ने निशाना साधा है. उन्होंने मैक्सवेल और लिविंगस्टन के लिए कहा है कि ये खिलाड़ी छुट्टियां मनाने के लिए भारत आते हैं, इन्हें खिताब जिताने से कोई मतलब नहीं है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे
तस्वीर: इंडिया टुडे
social share
google news

IPL 2025 के सीजन में कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जो अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इसमें  बड़े प्लेयर्स के नाम भी शामिल हैं. इसे लेकर अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) विदेशी प्लेयर्स को फटकार लगाई है. ये वो प्लेयर हैं जो करोड़ों में खरीदे गए हैं. लेकिन अब तक IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

इस दौरान क्रिकबज पर सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) का नाम लेते हुए कहा कि ये प्लेयर्स अपनी टीमों को ट्रॉफी जिताने  के लिए नहीं बल्कि सिर्फ छुट्टी मनाने के लिए IPL में आते हैं. उनके अनुसार इन प्लेयर्स को टीम को जीतने की भूख खत्म हो गई है.

 हॉलिडे मनाने आते हैं और चले जाते हैं 

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि ग्‍लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन में भूख मिट चुकी है.  इसलिए ये दोनों यहां हॉलिडे मनाने आते हैं और हॉलिडे मनाकर चले जाते हैं. इनको टीम के साथ कोई लगाव नहीं है. ये सिर्फ बातें करते हैं और चले जाते हैं, परफॉर्म कुछ नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें...

हारने के बाद पार्टी के लिए कहते थे 

इस दौरान सहवाग ने डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्ग्रा का उदाहरण दिया और कहा, ये तीनों प्लेयर ऐसे हैं 'जो मुझसे कहते थे कि मुझे खेलने का मौका दीजिए, मैं आपके लिए मैच जीता के दूंगा. आगे सहवाग कहते हैं कि मैं यह सोचता था कि किसे खेलने का मौका दूं. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के प्लेयर्स को लेकर कहा कि ये सेमीफाइनल मैच के बाद 'मुझसे पूछते थे कि पार्टी कहां है.' ऐसे में आपको पता चल जाता है कि कौन ट्रॉफी जीताना चाहता है.

करोड़ों में खरीदे, परफॉरमेंस शून्य 

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के साथ 4.2 करोड़ रुपये में जुड़े थे. इस सीजन में वो अब तक छह मैच खेल चुके हैं.  इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 8.20 रहा और उन्होंने सिर्फ 41 रन ही बनाए. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के लिविंगस्टन ने सात मैच खेलकर केवल 87 रन ही बनाए. आरसीबी ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. बता दें कि अब तक आरसीबी और पंजाब IPL की टॉफी नहीं जीत पाई है. 

ये भी पढ़िए: 14 साल उम्र में IPL डेब्यू मैच में धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी कौन हैं, जिनके दीवाने हुए गूगल के CEO!

    follow on google news
    follow on whatsapp