राजस्थान का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है नाहरगढ़ किला, ट्रिप पर जाने से पहले जान लें ये बातें
आज हम बात करेंगे जयपुर में स्थित नाहरगढ़ किले की, जो भारत के सबसे मशहूर किलों में से एक है. आइए जानते इस किले से जुड़ी रोचक बातें, यहां घूमने का बेहतरीन समय, इस किले की टाइमिंग व एंट्री फीस और यहां तक पहुंचने के साधनों के बारे में-
ADVERTISEMENT

वैसे तो राजस्थान में कई खूबसूरत व शानदार किले मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे राज्य की राजधानी जयपुर में स्थित नाहरगढ़ किले की, जो भारत के सबसे मशहूर किलों में से एक है. यहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट आते रहते हैं. तो आइए जानते इस किले से जुड़ी रोचक बातें, यहां घूमने का बेहतरीन समय, इस किले की टाइमिंग व एंट्री फीस और यहां तक पहुंचने के साधनों के बारे में-
नाहरगढ़ किले से जुड़ी रोचक जानकारियां
- नाहरगढ़ किले को जयपुर शहर के संस्थापक, महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1734 में बनवाया था.
- आपको बता दें कि नाहरगढ़ किले का निर्माण सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन इस पर कभी भी दुश्मनों ने हमला नहीं किया.
- पहले इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया गया जिसका मतलब ‘बाघों का निवास’ होता है.
- फिर बाद में साल 1868 में इस किले का विस्तार राजा सवाई राम सिंह द्वारा करवाया गया था. उन्होंने अपनी 12 रानियों के लिए इसका विस्तार किया था, लेकिन राजा की मृत्यु के बाद नाहरगढ़ किले को भूतिया कहा जाने लगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस किले में राजा का भूत अभी भी रहता है.
- आपको बता दें, नाहरगढ़ किले के परिसर में एक जूलॉजिकल पार्क भी स्थित है जो इस किले का एक खास आकर्षण है. यह जूलॉजिकल पार्क 7.2 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जहां पर एशियाई शेर, बंगाल टाइगर, पैंथर, भेड़िये, हिरण, लकड़बग्घा, मगरमच्छ, हिमालयी काला भालू, सुस्त भालू, जंगली सूअर आदि जैसे जानवर पाए जाते हैं.
- इसके अलावा नाहरगढ़ किले में एक वैक्स म्यूजियम भी स्थित है, जिसमें बॉलीवुड, राजनीति, खेल, स्वतंत्रता सेनानियों, सामाजिक गतिविधियों और जयपुर राजघराने जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों की 35 से अधिक मोम की मूर्तियां हैं.
नाहरगढ़ किला घूमने का बेहतरीन समय
वैसे तो साल में आप कभी भी नाहरगढ़ किला घूमने जा सकते हैं, लेकिन यहां जाने का सबसे अच्छा समय वसंत ऋतु या फिर सर्दियों के महीनों के दौरान यानी सितंबर से मार्च तक माना गया है क्योंकि इस समय तापमान कम रहता है और मौसम ठंडा रहता है. वहीं अप्रैल से जून के दौरान यहां ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है और तापमान भी काफी ज्यादा होता है.
नाहरगढ़ किले की टाइमिंग व एंट्री फीस
यह किला हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है. वहीं इस किले की एंट्री फीस की बात करें तो भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रूपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये है.
नाहरगढ़ किले तक कैसे पहुंचें?
नाहरगढ़ किला राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है, जो कि वायु मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग के माध्यम से देश के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. ऐसे में आप अपने सुविधानुसार किसी भी माध्यम से यहां तक पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
- फ्लाइट से- अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां का नजदीकी एयरपोर्ट सांगानेर है, जो कि भारत के प्रमुख शहरों से नियमित रूप से चलने वाली कई एयरलाइनों से जुड़ा हुआ है. सांगानेर से नाहरगढ़ किले की दूरी करीब 34 किलोमीटर है, जहां पहुंचने के लिए आप किसी भी टैक्सी या कैब की मदद ले सकते हैं.
- ट्रेन से- आपको बता दें, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन है. जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप यहां से कैब या टैक्सी की मदद से नाहरगढ़ किले तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
- सड़क से- अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो आप अपने निजी वाहन या बसों के माध्यम से भी जा सकते हैं. बता दें, यह किला सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है.