वृन्दावन में है विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, जानिए दर्शन का टाइमिंग और यहां पहुंचने का तरीका
ये मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित देश के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है. ऐसे में आप जब भी वृन्दावन घूमने जाएं तो बांके बिहारी मंदिर को देखना ना भूलें. आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस मंदिर में दर्शन की टाइमिंग, यहां आने का उचित समय, यहां पहुंचने का तरीका और अन्य जरूरी जानकारियों के बारे में बताएंगे.
ADVERTISEMENT

श्री बांके बिहारी मंदिर हिंदुओं का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के वृन्दावन शहर में स्थित है. ये मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित देश के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है. ऐसे में आप जब भी वृन्दावन घूमने जाएं तो बांके बिहारी मंदिर को देखना ना भूलें. आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस मंदिर में दर्शन की टाइमिंग, यहां आने का उचित समय, यहां पहुंचने का तरीका और अन्य जरूरी जानकारियों के बारे में बताएंगे. जिससे आपको श्री बांके बिहारी मंदिर की यात्रा करने में मदद मिलेगी.
बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- यह मंदिर राजस्थानी शैली में बना है और इस मंदिर में भगवान कृष्ण की छवि एक बच्चे के रूप में दिखाई देती है.
- बांके बिहारी मंदिर के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि इसके परिसर में कोई घंटी या शंख नहीं है, क्योंकि भगवान को इन वाद्ययंत्रों की आवाज पसंद नहीं है.
- इस मंदिर का निर्माण 1862 में हुआ था. लेकिन 1921 में स्वामी हरिदास जी के अनुयायियों के द्वारा इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था.
- मान्यता है कि बांके बिहारी जी की मूर्ति को किसी ने बनाया नहीं है, यह प्रतिमा अपने आप उत्पन्न हुई है.
- कहा जाता है कि भगवान बांके बिहारी को जो भी भक्त एक टक लगाकर देख लेता है वह उसके बनकर रह जाते हैं, इसलिए भगवान की प्रतिमा के सामने हर 2 मिनट में पर्दा डाल दिया जाता है.
- इस मंदिर में भगवान की काले रंग की मूर्ति है.
- इस मूर्ति में राधा और कृष्ण दोनों की छवि है, इसीलिए बांके बिहारी जी की आधी मूर्ति पर महिला और आधी मूर्ति पर पुरूष का श्रृंगार किया जाता है.
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय
आपको बता दें, बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का समय मौसम के हिसाब से तय किया जाता है. ऐसे में अगर आप दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो एक बार समय जरूर जान लें.
-
गर्मियों में दर्शन का समय:- सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और फिर शाम 5:30 बजे से रात 9:30 बजे तक
यह भी पढ़ें...
सर्दियों में दर्शन का समय:- सुबह 8:45 बजे से दोपहर 1 बजे और फिर शाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक
बांके बिहारी मंदिर घूमने का सबसे अच्छा समय
वैसे तो भक्त पूरे साल मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन सर्दियों का समय यहां जाने के लिए ज्यादा बेहतर है. क्योंकि गर्मी और उमस के दिनों में तंग गलियों के बीच भीड़-भाड़ कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकती है. इसलिए बेहतर है कि आप अक्टूबर से मार्च महीने के बीच जाएं. हालांकि, सर्दियों के अलावा बरसात का मौसम भी यहां आने का अच्छा समय है.
कैसे पहुंचे बांके बिहारी मंदिर?
सड़क मार्ग से- आप अगर दिल्ली या आसपास से आए हैं तो अपनी कार से सीधे वृन्दावन पहुंच सकते हैं. वहीं बाहर के लोग बस से मथुरा तक पहुंच सकते हैं. मथुरा से वृन्दावन के लिए कई किराए वाली टैक्सियां चलती हैं, साथ ही आप ऑटो रिक्शा भी ले सकते हैं.
ट्रेन से- आपको बता दें, वृन्दावन का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है, लेकिन मथुरा में एक रेलवे स्टेशन है जो भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. मथुरा का ये रेलवे स्टेशन वृन्दावन से लगभग 14 किमी दूर है. ऐसे में पर्यटक मथुरा के रेलवे स्टेशन से वृन्दावन के लिए टैक्सी किराये पर ले सकते हैं या बस पकड़ सकते हैं.
हवाई जहाज से- बता दें, वृन्दावन में पर्यटकों के आने के लिए कोई हवाई अड्डा नहीं है. लेकिन इसका निकटतम एयरपोर्ट (AGR) आगरा में है जो यहां से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप देश के प्रमुख शहरों से आगरा के लिए घरेलू उड़ान ले सकते है और एयरपोर्ट पहुचने के बाद वहां से रोड के माध्यम से वृन्दावन पहुंच सकते हैं.