अमेठी: प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे मिलते ही प्रेमी संग फुर्र हो गई 3 बच्चों की मां, विभाग ने जारी किया नोटिस
Amethi News: अमेठी में विधवा महिला प्रधानमंत्री आवास योजना का 40 हजार रुपए लेकर प्रेमी और 3 बच्चों के साथ फरार हो गई. महिला के घर पर 6 महीने से ताला लटका है.
ADVERTISEMENT

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में एक विधवा महिला की मदद प्रशासन को भारी पड़ गई है. महिला प्रधानमंत्री आवास योजना 40 हजार रुपए लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. विभाग ने महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है और उसकी तलाश की जा रही है.
जानिए पूरा मामला
अमेठी विकास खंड के रेभा गांव की रहने वाली उतरा कुमारी की शादी गांव के रहने वाले राम संजीवन के 2013 में हुई थी. राम संजीवन बीमार रहने लगा और उसकी 2023 में मौत हो गई. इसके बाद उतरा को विधवा योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. महिला को विभाग ने पहली किस्त भेजी.
3 बच्चे और प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला
इधर आवास योजना की पहली किस्त के रूप में बैंक अकाउंट में 40 हजार आते ही महिला अपने 3 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इधर महिला के भागने की सूचना मिलते ही विभाग ने नोटिस जारी कर दिया.
यह भी पढ़ें...
6 महीने से घर के दरवाजे पर लटका है ताला
महिला के फरार होने के बाद उसके घर के दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. विभाग महिला को खोज रहा है पर उसका कोई पता नहीं पा रहा है. गांव वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं.
गांव के लड़के साथ चलने लगा था चक्कर
गांव वालों ने बताया कि महिला के पति का निधन होने के बाद उसका एक युवक से चक्कर शुरू हो गया. युवक एक बार महिला के घर भी आया था. इसके बाद विवाद पर पुलिस भी आई थी. पड़ोसी महिला निर्मला ने बताया की महिला आवास का पैसा लेकर वो चली गई. उसका कोई अता-पता नहीं है.
बीडीओ बृजेश सिंह ने बताया की महिला द्वारा आवास का पैसा पाने के बाद प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच की जा रही है जो भी होगा कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: