पति संतोष का चेहरा देख क्यों चिढ़ने लगी थी लक्ष्मी यादव? तलाक से पहले ही कोर्ट परिसर में कैसे हो गया खून

संत कबीरनगर में कोर्ट में चाकूबाजी से फैली सनसनी, पति संतोष यादव ने पत्नी लक्ष्मी पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार.

Sant Kabir Nagar court murder, Husband kills wife in court, Uttar Pradesh crime news, Santosh Yadav murder case, Divorce turned murder
तस्वीर: यूपी तक.
social share
google news

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अदालत परिसर में चाकूबाजी हो गई. सबके सामने संतोष ने अपने खूबसूरत पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए. खून से लथपथ लक्ष्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. ये सब हुआ परिजनों और मासूम बेटी के सामने. घटना के बाद कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई. 

पति संतोष यादव अब पुलिस की गिरफ्त में है. मामला तलाक से मर्डर तक पहुंच गया है. पत्नी तलाक लेना चाहती थी. संतोष ने उसकी जान ही ले ली. वहां मौजूद सबकी जुबान पर एक सवाल था- संतोष ने ऐसा क्यों किया? लक्ष्मी पति से क्यों चिढ़ने लगी? मां नहीं रही...पिता जेल जाएगा...अब मासूम बेटी का क्या होगा?

क्या है पूरा मामला? 

मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल तहसील का है. 2017 में संत कबीर नगर  जिले के थाना दधारा क्षेत्र के रहने वाले संतोष यादव की शादी सिद्धार्थ नगर जिले की लक्ष्मी के साथ हुई थी. संतोष ट्रक चलाता था. परिजनों का आरोप है कि संतोष शराब पीता था. इसी बात को लेकर घर में विवाद होता था. पति-पत्नी के रिश्ते खराब होने लगे. इसी बीच एक बेटी भी हुई पर रिश्ते सुधरने की बजाय और बिगड़ गए. ऐसे में लक्ष्मी ने पति से अलग रहने का फैसला कर लिया. 

यह भी पढ़ें...

कोर्ट की तारीख पर गए थे पति-पत्नी 

बताया जा रहा है कि कोर्ट में तलाक की अर्जी पर तारीख थी. पति-पत्नी इसी सिलसिले में गए थे. लक्ष्मी वकील से बात कर रही थी. किसी बात पर संतोष भड़क गया और उसने चाकू निकालकर  लक्ष्मी की गर्दन और पेट पर कई वार कर दिए. इधर लक्ष्मी को खून से लथपथ होते ही अफरा-तफरी मच गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ कर रही है. लक्ष्मी के परिजनों ने संतोष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. 

यह भी पढ़ें: 

बहन से तेज आवाज में बात की तो साले ने गुस्से में उखाड़ दिए जीजा के बाल, लात-घूंसों से जमकर पिटाई
 

    follow on google news