पापा ने मम्मी को लाइटर से जला... दहेज के महिला को जलाकर मारा, मासूम बेटे ने खोला दिल दहला देने वाला सच
ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें पति और उसके परिवार पर 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर महिला को जलाकर मारने का आरोप है.
ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से दहेज को लेकर एक महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है जिसकी शादी 2016 के दिसंबर महीने में विपिन नाम के लड़के से हुई थी.
निक्की के परिवारवालों का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसे लगातार 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. निक्की के परिवारवालों को कहना है कि उसके ससुराल वालों को शादी के वक्त भी स्कॉर्पियो गाड़ी और काफी सामान दिया गया था, लेकिन वाबजूद उसके लालच खत्म नहीं हुआ और वो निक्की से शादी के बाद भी 35 लाख की डिमांड करते रहें.
मृतका की बहन कंचन ने पुलिस को अपनी बहन की मौत से जुड़ी कहानी बताते हुए कहा कि 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवार वालों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. बहन के मुताबिक पीड़िता को पहले मारा गया और फिर उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
जब पड़ोसियों ने निक्की की चीख सुनी तो उसे पहले फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही पीड़िता की मौत हो गई.
बेटे ने बताया दिल दहला देने वाला सच
इस पूरे मामले में निक्की के छोटे बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उस मासूम को साफ कहते देखा जा सकता है कि, “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और दहेज को लेकर लोगों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है.
लगातार कर रहे थे प्रताड़ित
वहीं पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया, और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर जब पुलिस निक्की पर डाले गए थिनर बोटल बरामद करने उसके पति विपिन को लेकर गए तो रास्ते में विपिन ने पुलिस से पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसके पैर पर गोली चलाई.
वहीं मृतका के पिता ने इस एनकाउंटर के बारे में बातते हुए कहा कि पुलिस ने जो किया है सही किया है. अपराधी भागने की कोशिश करता है, और इस केस में विपिन ही अपराधी है और हमारी गुजारिश की उसे सख्त सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें: माखन चोर नहीं, विद्रोही थे श्रीकृष्ण...CM मोहन यादव के बयान पर MP में सियासी घमासान, कांग्रेस ने क्या कहा?