माखन चोर नहीं, विद्रोही थे श्रीकृष्ण...CM मोहन यादव के बयान पर MP में सियासी घमासान, कांग्रेस ने क्या कहा?

NewsTak

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण को 'माखन चोर' कहने पर आपत्ति जताई है. कृष्ण जन्माष्टमी के बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण को 'माखन चोर' कहने पर आपत्ति जताई है. कृष्ण जन्माष्टमी के बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इस बयान को सनातन धर्म के इतिहास को बदलने की कोशिश बताया है. 

CM मोहन यादव ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा, "भगवान श्रीकृष्ण का माखन के प्रति प्रेम एक विद्रोही भावना को दर्शाता था. उस समय माखन कंस के पास जाता था, जो गोकुल के लोगों पर अत्याचार करता था. श्रीकृष्ण ने इसके खिलाफ ग्वालों की टोली बनाई और माखन की मटकी फोड़कर या खाकर यह संदेश दिया कि दुश्मन को माखन नहीं मिलना चाहिए. यह उनका विद्रोह था. अनजाने में हम इस विद्रोह को 'माखन चोर' जैसे शब्दों से जोड़ देते हैं, जो ठीक नहीं है."

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस का पलटवार

मुख्यमंत्री के इस बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा, "मोहन यादव अपनी मनमानी से सनातन धर्म का इतिहास बदलना चाहते हैं. श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं और उनसे जुड़ी कथाएं सदियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. क्या मुख्यमंत्री इन पौराणिक कथाओं को नया रूप देना चाहते हैं?"

कांग्रेस ने इस मुद्दे को सियासी रंग देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक भावनाओं को भुनाने की कोशिश कर रही है. पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर इस बयान की आलोचना की और इसे सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ बताया.

देखिए सीएम मोहन यादव का बयान

 

    follow on google news