UP: दो सगी बहनें ने शादी के 10 साल बाद आपस में पतियों की अदला-बदली, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान!

यूपी के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा छोटी बहन ने भागकर अपने जीजा के साथ शादी कर ली. इसके बदले में बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन के पति अपने पास रखने के साथ ही रख लिया. इतना ही नहीं उसके बच्चों की भी अदला-बदली कर दी. अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

UP: ललितपुर में पतियाें की अदला-बदली का मामला आया सामने. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
UP: ललितपुर में पतियाें की अदला-बदली का मामला आया सामने. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
social share
google news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से पतियों की अदला-बदली का  एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां दो सगी बहनों ने अपने-अपने पतियों को आपस में बदल लिया. दोनों बहनाें की शादी लगभग 10 साल पहले अलग-अलग परिवार में हुई थी. दाेनों के बच्चे भी हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने बच्चाें की भी अदला बदली कर ली. वहीं, अब पतियों के इस अदला-बदली की जो कहानी सामने आई है इसे सुनकर हर कोई हैरान है. चलिए खबर में जानते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, ये मामला ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां दो सगी बहनों के पिता ने एक करीब एक दशक पहले उनकी शादियां अलग-अलग घरों में की थी. शुरुआत में दोनों का शादीशुदा जीवन सामान्य और खुशहाल चल रहा था. दोनों के बच्चे भी थे. लेकिन इस बीच छोटी बहन का दिल अपने जीजा पर आ गया. जीजा और साली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. लगभग सात महीने पहले साली (छोटी बहन) अपने जीजा के साथ फरार हो गई. इस बीच दोनों ने जीवनभर साथ रहने की कसमें खाकर शादी भी कर ली. 

बड़ी बहन ने ऐसे लिया बदला

वहीं, इस मामले की जानकारी जब बड़ी बहन को लगी तो उसने भी हैरान करने वाला कदम उठाया. छोटी बहन के इस कदम से आग बबूला हुई बड़ी बहन ने अब बदला लेने का फैसला किया. इसके लिए उसने अपनी छोटी बहन के पति को अपने साथ ही रख लिया. इस दौरान उसने अपने तीन बच्चों को अपनी छोटी बहन को दे दिया और छोटी बहन ने भी अपने दो बच्चे बड़ी बहन को सौंप दिए यानी पतियों के बाद बच्चों की भी अदला-बदली कर ली गई. फिलहाल अब दोनों बहनें एक-दूसरे के पूर्व पतियों के साथ रह रही हैं.

यह भी पढ़ें...

मायके पहुंचे तो परिवार ने उठाया ये कदम

लड़कियों के मायके वालों को शुरुआत में इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी नहीं थी. उन्हें इस अदला-बदली का पता तब लगा जब छोटी बहन अपने नए पति को लेकर अपने मायके गई. जैसे ही पिता को इस मामले की जानकारी हुई तो वो अपनी बेटी पर भड़क गए और उन्होंने बेटी और उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन पतियों के अदला-बदली का ये अनोखा मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ भागी 4 बच्चों की मां...पति ने वीडियो में रोते-रोते सुनाई आपबीती और फिर उठाया खौफनाक कदम

    follow on google news