बेडरूम में कैमरा लगार पत्नी शाहीन के साथ ये करता था राजेश, मेरठ का हैरान करने वाला मामला

Meerut crime news: मेरठ की एक महिला ने अपने पति पर घर में कैमरे लगाकर नजर रखने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसे लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है.

Meerut crime news
Meerut crime news
social share
google news

Meerut crime news: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शाहीन नामक महिला ने अपने पति राजेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शाहीन का कहना है कि राजेश बेडरूम में कैमरा लगार उसपर 24 घंटे नजर रखता है. इतना ही नहीं, वो पति उसके साथ मारपीट भी करता था. शाहीन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पति ने उसे मार मार कर घायल कर दिया था.

यह पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर का है. जानकारी के अनुसार दंपत्ति की मुलाकात कोलकाता में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की है. शाहीन मेरठ की रहने वाली है. वहीं, राजेश पटना का रहने वाला है. अब मामले में शाहीन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बार गर्ल का काम करती थी शाहीन

बताया जा रहा है कि शाहीन अपना जीवन यापन करने के लिए कोलकाता में बार गर्ल का काम थी. यही पर लगभरग 3 साल पहले वो राजेश से मिली. दोनों में बातचीत हुई तो दोस्ती हो गई. फिर धीरे धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों ने शाहीन के शहर मेरठ में जाने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें...

दोनों की थी दूसरी शादी

दोनों का शादीशुदा जीवन ठीक चल ही रहा था. लेकिन इस बीच शाहीन को करीब एक साल पहले पता चला कि राजेश शादीशुदा है. पहली पत्नी से उसके बच्चे भी हैं. हालांकि, शाहीन भी पहले से ही शादीशुदा थी, ये बात पहले से ही राजेश पहले से ही जनता था. इस बीच शाहीन और राजेश का एक बच्चा हो गया. लेकिन राजेश शाहीन पर शक करने लगा.

बेडरूम में लगवाया कैमरा

शाहीन ने आरोप लगाया कि राजेश ने उसपर नजर रखने के लिए पूरे घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे. इतना ही नहीं उसने बेडरूम तक नहीं छोड़ा. वहां भी कैमरा लगवा दिया. इस बीच धीरे धीरे उसका बर्ताव बदलने लगा और उसने शाहीन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. अब शाहीन का कहना है कि उसका पति राजेश एक साइको है.

केस दर्ज, जांच जारी

इस मारपीट से परेशान शाहीन ने अब पुलिस से मदद मांगी है. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'मेरी लैला को बुला दो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा'...झांसी रेलवे स्टेशन पर 'मजनू' ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

    follow on google news