UP: रात में भाभी ने इस वजह से काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट...पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Prayagraj news: प्रयागराज के मऊआईमा इलाके में 20 वर्षीय मोनू के सोते हुए प्राइवेट पार्ट काटने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जांच में पता चला है कि युवक का प्राइवेट पार्ट उसकी भाभी ने ही काटा था.

Prayagraj news
Prayagraj news (प्रतीकात्मक तस्वीर)
social share
google news

Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआईमा इलाके में 16 अक्टूबर की रात एक 20 साल युवक के प्राइवेट पार्ट काटने की घटना ने सभी काे हैरान कर दिया था. हर किसी के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर युवक का निजी अंग किसने काटा और क्यों काटा? अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. जांच में पता चला कि इस वारदात के पीछे युवक की अपनी सगी भाभी का हाथ था. पुलिस जांच में आरोपी भाभी ने इसे पीछे की हैरान कर देने वाली वजह बताई है.

इसलिए काटा देवर का प्राइवेट पार्ट

दरअसल, मऊआईमा इलाके के मलखानपुर के रहने वाले एक युवक सोनू (बदला हुआ नाम) की पत्नी निशा (बदला हुआ नाम) की छोटी बहन रानी (बदला हुआ नाम) से सोनू के छोटे भाई मोनू (बदला हुआ नाम) को प्यार हो गया. मोनू और रानी दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई. मोनू ने वादा किया कि वो भाभी की छोटी बहन रानी से ही शादी करेगा. इस बीच दोनों के अफेयर की जानकारी परिवार हो गई. परिवार ने बात आगे बढ़ाई. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन अचानक एक दिन मोनू ने रानी से शादी करने से इनकार कर दिया.

बहन का बदला लेने के लिए रची साजिश

इसके पीछे मोनू ने जो वजह बताई उसे सुनकर भाभी निशा का के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, मोनू के कहा कि वो किसी और को चाहता है. इसके बाद से परिवार में कलह हाेने लगी. भाभी और देवर के बीच तकरार शुरू हो गई. इसकी जानकारी निशा की बहन रानी यानी माेनू की पहली प्रेमिका को हुई तो वो डिप्रेशन मे चली गई और गुमसुम रहने लगी. ऐसे में युवक की भाभी ने उससे बदला लेने का फैसला किया. निशा ने देवर से बदला लेने के लिए एक षड्यंत्र रचा.

यह भी पढ़ें...

रात में सो रहे देवर पर चाकू किया था हमला

16 अक्टूबर की रात मोनू अपने घर में अकेले सो रहा था. इस बीच मौका देखकर भाभी निशा किचन से चाकू लेकर उसके कमरे में पहुंची गई. निशा ने सोए हुए उमेश पर ताबड़तोड़ चार बार चाकू से वार कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला. उमेश दर्द से चीखा-चिल्लाया लेकिन जब तक उसे कुछ समझ में आता. भाभी मौके से फरार हो गई थी. शोर सुनकर उसका भाई सोनू कमरे पर पहुंचा तो नजारा देखकर वह हैरान रह गया. मोनू खून से लथपथ दर्द से चीख रहा था और उसका कटा हुआ निजी अंग वहीं पड़ा था. घरवालों ने आनन-फानन में मोनू को अस्पताल में भर्ती कराया और अज्ञात हमलावर के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया था.

पूछताछ में हुआ खुलासा, भाभी की तलाश जारी

मामले में पुलिस ने जांच की तो इस भयानक खुलासे से सबकी आंखें खुली की खुली रह गई. एसीपी विवेक कुमार यादव के मुताबिक देवर पर हमला करने वाली उसकी भाभी निशा ही थी. वह अपने बहन के साथ हुए रिश्ते के टूटने और उसके डिप्रेशन में जाने से नाराज थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी भाभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है.

युवक को ठीक होने में लगेंगे कई महीने

उमेश का इलाज करने वाले डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन किया और अब युवक की हालत स्थिर है. डॉक्टर ने बताया कि युवक को पूरी तरह से ठीक होने में करीब सात-आठ महीने का लंबा समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: मेरठ: पत्नी ने अपने ही घर कराई चोरी, ऐसे बनाया पूरा प्लान...अब पुलिस ने सास-साला समेत पूरे परिवार को किया गिरफ्तार!

    follow on google news