सहारनपुर के KOYO होटल में अचानक पहुंची SDM, रूम में युवक-युवतियां को देख उड़ गए होश और फिर जो हुआ
Saharanpur Hotel Raid: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने KOYO होटल पर छापा मारा. इस कार्रवाई में दर्जनभर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. पुलिस ने इस दौरान होटल मालिक और युवक-युवतियां को हिरासत में लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. वही प्रशासन ने होटल सील कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Saharanpur Hotel Raid: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने KOYO होटल में शनिवार छापेमार मारा. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से 12 युवक-युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में मिली. कर्रवाई की जानकारी मिलते ही आसपास के अन्य होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लिया है. वहीं, होटल में मिली युवक-युवतियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. इन्हीं का संज्ञान लेते हुए एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने ये छापा मारा.
होटल में मिली गंभीर खामियां
जांच के दौरान टीम ने होटल के भीतर कई गंभीर अनियमितताएं पाईं. इसमें लाइसेंस और सुरक्षा मानकों को लेकर भी कई गड़बड़ियां सामने आईं. ये भी पता चल कि होटल में कई कमरों का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें...
प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
इस छापेमारी के तुरंत बाद प्रशासन ने होटल को सील कर दिया. इस कार्रवाई से होटल के स्टाफ और मालिक में खलबली मच गई. एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने कहा कि इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.
इलाके के अन्य होटलों में भी हड़कंप
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके में मौजूद अन्य होटल और लॉज संचालकों में भी खलबली मच गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद मामले में केस दर्ज किया जाएगा. वहीं, पकड़े गए युवक-युवतियों से ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वे किस मकसद से होटल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: IIMT College Viral Viral: आइसक्रीम बेचने वाला लड़का कौन? सामने आकर बताया 1.8 करोड़ पैकेज का सच, देखें वीडियो