दीवाली की रात 2 बजे देवर में कमरे में घुसी भाभी..सो रहे देवर का काट डाला प्राइवेट पार्ट, वजह ये आई सामने?

आगरा के खेड़ी गांव में दीवाली की रात भाभी ने पारिवारिक विवाद में अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. घायल युवक को दिल्ली एम्स रेफर किया गया. आरोपी भाभी फरार है. पुलिस जांच में जुटी है. यह घटना रात 2 बजे हुई, जिसने परिवार की दीवाली खराब कर दी.

NewsTak
social share
google news

दीवाली की रात आगरा के खेड़ी गांव में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पारिवार के आपसी झगड़े में एक भाभी ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर घायल युवक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी भाभी घटना के बाद फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

क्या हुआ था उस रात?

यह घटना बरहन क्षेत्र के खेड़ी गांव में दीवाली की रात करीब 2 बजे हुई. पीड़ित युवक, जो उत्तराखंड में अल्ट्राटेक कंपनी में मैनेजर है. वह दीवाली की छुट्टियां मनाने अपने घर आया था. रात को वह अपने कमरे में कंप्यूटर पर काम करने के बाद सो गया. तभी भाभी कमरे में दाखिल हुई, अंदर से कुंडी लगाई और सो रहे देवर पर हमला कर दिया. 

युवक की चीखें सुनकर परिजन दौड़े और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. खून से लथपथ युवक को तुरंत आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें...

परिवार में चल रहा था विवाद

पीड़ित के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी भाभी उसी रात आगरा से आईं और सीधे देवर के कमरे में घुस गईं. अंदर घुसते ही उन्होंने कमरे की कुंडी लगा दी और सो रहे देवर पर हमला कर दिया. युवक की चीखें सुनकर परिवार के लोग दौड़े. उन्होंने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला. शुरुआती जांच में पता चला कि यह वारदात परिवार में चल रहे आपसी विवाद के कारण हुई है. हालांकि, पुलिस अभी इस बात की गहन जांच कर रही है कि भाभी ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. 

पुलिस की कार्रवाई

थाना बरहन के प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. आरोपी भाभी फरार है.और उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.

UP: रात में भाभी ने इस वजह से काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट...पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    follow on google news