कब होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई? सामने आया सांसद के पिता तूफानी सरोज का बड़ा बयान
सपा सांसद प्रिया सरोज जल्द ही क्रिकेटर रिंकू सिंह की दुल्हनिया बनने वाली है. इस बात की पुष्टी प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कर दी है. हमारे सहयोगी चैनल यूपी तक से बातचीत करते हुए तूफानी सरोज ने बताया कि अभी सगाई नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT

सपा सांसद प्रिया सरोज जल्द ही क्रिकेटर रिंकू सिंह की दुल्हनिया बनने वाली है. इस बात की पुष्टी प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने कर दी है. हमारे सहयोगी चैनल यूपी तक से बातचीत करते हुए तूफानी सरोज ने बताया कि अभी सगाई नहीं हुई है, अभी बातचीत चल रही है. हमारी रिंकू सिंह के परिवार और उनके पिता से मुलाकात हुई है. सगाई और इंगेजमेंट की डेट जल्द ही आ जाएगी.
तूफानी सरोज ने बताया कि जैसे ही बच्चों को समय मिलेगा उसी समय सगाई की तारीख तय कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी 31 जनवरी से सदन शुरू होगा..13 फरवरी तक लोकसभा में व्यस्त रहेंगी. वहीं रिंकू जी भी T20 मैच में व्यस्त रहेंगे..22 तारीख से मैच शुरू होगा.
परिवारवालों को रिश्ते की बात कैसे पता चली
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के रिश्ते की बात कैसे पता चली? इस बात पर तूफानी सरोज ने बताया, परिवार में शादी की बात चलती रहती है, इसी बीच ये बात भी छनकर आई कि दोनों बच्चें एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, बशर्ते दोनों के पेरेंट इसके लिए सहमत हो. इसलिए हमने रिंकू के परिवार से मुलाकात की है. रिंकू सिंह को लेकर तूफानी सरोज ने कहा वह अच्छे हैं, देश के लिए खेल रहे हैं. हम उनके परिवार के लोगों से भी मिले हैं. जल्द ही समय मिलने पर सगाई-शादी तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं प्रिया सरोज?
बता दें कि प्रिया सरोज जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा से सांसद चुनी गई हैं. प्रिया सरोज राजनीतिक परिवार से आती हैं. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज मौजूदा समय में जौनपुर की केराकत विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले वह सांसद भी रह चुके हैं. लगभग 25 साल की उम्र में प्रिया सरोज मछली शहर लोकसभा से सांसद के रूप में निर्वाचित हुई. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बीपी सरोज को चुनाव हराया था.
कौन हैं रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. रिंकू सिंह ने आईपीएल में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया काफी चर्चा में आए थे. रिंकू को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी . उसके बाद वह सभी महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यूएई रवाना होंगे. राष्ट्रीय टीम में नियमित रूप से शामिल न होने के बावजूद, रिंकू ने टीम में जगह बनाई है.