हिंदू परिवार के घर में मिलीं 5 मजारें, गांव में रहता है सिर्फ एक मुस्लिम परिवार...वजह सुनकर हर कोई रह गया हैरान!

News Tak Desk

UP News: पीलीभीत में एक हिंदू परिवार के घर से 5 मजारें मिलने से हड़कंप मच गया. इस बीच जानकारी मिलने पर पुलिस और हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे. युवक ने मजारें बनाने की जो वजह बताई, उससे हर कोई हैरान है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दावा है कि यहां एक हिंदू परिवार के घर में 5 मजारें मिली है, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. हिंदू संगठनों को इसकी भनक लगी वो तो इस व्यत्कि के घर पहुंच गए. इस मामले की सूचना को दी गई, पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब वो घर पहुंचे तो मजारें देखकर दंग रह गए. इन मजारों को बनाने को लेकर अब उस हिन्दू युवक जो बताई है उसे सुनकर हर कोई हैरान है. 

गांव में सिर्फ एक मुस्लिम परिवार

बताया जा रहा है कि  ये पूरा मामला पीलीभीत जिले के थाना बिलसंडा के एक छोटे गांव सिम्बुआ है. व्यक्ति की पहचान धीरज सक्सेना के रूप में हुई है. धीरज इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं.  इसका कारण है उनके घर पर बनी 5 मजारें. ये बात उनके गांव वालों को भी पता है थी. जानकारी के अनुसार, जिस इलाके में धीरज का घर है वहां सिर्फ एक ही मुस्लिम परिवार रहता है. ऐसे अब इस मामले के सामने आने के बाद से गांव वाले हैरान हैं. 

पुलिस ने किया घर का मुआइना 

जानकारी मिलते ही बरेली के राष्ट्रीय योगी सेना के महंत सरोजनाथ और पीलीभीत के जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिलसंडा थाने पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि धीरज के परिवार को गुमराह कर उनका धर्मांतरण करवाया जा रहा है. पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो घर के एक कमरे में 5 मजारें बनी हुई थीं.  इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मजारों को हटा दिया.

यह भी पढ़ें...

इस वजह से बनाई मजारें

धीरज सक्सेना ने इस मामले में बताया कि यह मजारें करीब 8-9 साल पुरानी हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार में अचानक कई मौतें हो गई थीं. ये सिलसिला लगातार जारी रहा. ऐसे में इसके बाद उनके पिता एक मौलवी के संपर्क में आए और परिवार ने पीर बाबा को मानना शुरू कर दिया.धीरज ने बताया कि मजारें बनाने के बाद से परिवार में शांति आ गई और मौतों का सिलसिला थम गया.

धर्मांतरण के आरोपों को गलत बताया 

धीरज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह और उसका परिवार हिंदू हैं और उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनका पीर और मजारों में विश्वास है, लेकिन वे धर्मांतरण के आरोपों को गलत बताते हैं. मजारें हटाए जाने को लेकर धीरज ने दुख जताया है.

ये भी पढ़िए: मऊ में 4 बच्चों के पिता की शर्मनाक करतूत...प्रेमिका की शादी के 23 दिन पहले किया बड़ा घटिया काम

    follow on google news
    follow on whatsapp