टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता की बगावत!

ADVERTISEMENT
Angry BJP leader revolts over ticket being cut!
मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है और पार्टियों में बगावत का दौर भी जारी है। बीजेपी के बागी नेता गौतम पटेल ने भोपाल पहुंचकर कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान गौतम पटेल ने बीजेपी को जमकर कोसा और दावा किया कि इस बार गाडरवारा से बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह बुरी तरीके से हारेंगे।