देशभर में चुनावी माहौल है और इस बीच सुप्रीम कोर्ट चुनाव से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। मामला चुनावी चंदे से जुड़ा है। यानी राजनीतिक दलों को मिलने वाले करोड़ों के चंदे पर सुप्रीम कोर्ट का डंडा चलने वाला है। क्या है पूरी खबर? ये हम आपको इस रिपोर्ट में आगे बताने जा रहे हैं। जब से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने हैं तब से वो कई ऐतिहासिक फैसले ले चुके हैं और इन फैसलों को लेकर अक्सर वो चर्चा में भी रहते हैं… अब चुनाव से ठीक पहले चुनावी चंदे की बात हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो चुनावी बॉन्ड यानी चुनावी चंदे के खिलाफ याचिकाओं पर आने वाले 31 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।